राजधानी दिल्ली में सीलिंग से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. डीडीए की शुक्रवार को एलजी हाउस में हुई बैठक में लोगों को राहत देने के लिए तीन बड़े फैसले किए गए. FAR को बढ़ाकर 350 किया जाएगा, कनवर्ज़न चार्ज जो 10 गुना है वो कम करके दोगुना किया जाएगा और 12 मीटर की सड़कों पर गोदामों को रेगुलराइज़ किया जाएगा. डीडीए के सदस्य और बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने बैठक के बाद बताया कि दिल्ली के 2021 मास्टरप्लान में बदलाव से जुड़े इन प्रस्तावों को डीडीए की एक अन्य बैठक में अप्रूव किया जाएगा.