Delhi Rains: Saturday और Sunday को भी भारी बारिश का अनुमान

Delhi Rains: दिल्ली में मॉनसून (Monsoon) की पहली बारिश ने शुक्रवार को पिछले 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सफदरजंग वैधशाला के मुताबिक, जून महीने में औसत 74.1 मिमी से तीन गुना ज्यादा बारिश से दिल्ली पानी में सराबोर हो गई. साल 1936 के बाद से इस महीने में यह सबसे ज्यादा बारिश थी. इस बारिश ने दिल्ली में जमकर तबाही मचाई वहीं शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश बारिश की संभावना जताई गई है.

संबंधित वीडियो