Delhi: Sarojini Nagar और Indralok इलाके की झुग्गियों पर रेलवे बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. यहां पर रहने वाले लोग कई सालों से इस जगह को अपना आशियाने बनाए बैठे हैं. दिल्ली सरकार ने इनको 2022 तक घर देने का वादा किया था मगर इनको ना घर मिला और अब रेलवे को बुलडोजर भी चलता मजर आ रहा है.