Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली बम धमाके को लेकर Delhi Police ने जनता से क्या अपील की?

  • 1:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2024

Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में एक पार्क की दीवार के पास धमाका हुआ है... सूत्रों के मुताबिक धमाके बाद मौके से सफेद पाउडर जैसी बिखरी चीज मिली है... 20 अक्टूबर को जब इसी इलाके में CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था.. तब भी ऐसा ही सफेद पाउडर मौके से मिला था... मौके पर दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौजूद है... धमाके की वजह से वहां मौजूद एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है.

संबंधित वीडियो