दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर हर कोई परेशान है. आम लोगों को सीने में जलन से लेकर सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है. राज्य सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पर काबू पाने के लिए एक बार फिर से Odd-Even योजना लागू कर दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा है कि वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के बजाय मिलकर काम करे. इस सबके बावजूद दिल्ली की हवा साफ नहीं हो रही है. हालांकि Odd-Even का आज दूसरा दिन है और आज का मौसम भी कुछ साफ है, लेकिन क्या यह समस्या का समाधान है? यह जानने के लिए देखिए हमारी यह खास रिपोर्ट