दिवाली के दो दिन बाद की सुबह की बात करें तो आज भी स्मॉग की मोटी चादर दिखी. आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आसपास ही है. पहले से ही गैस चेंबर में तब्दील दिल्ली दिवाली पर बढ़े प्रदूषण की वजह से और ज़हरीली हो गई. कल दिवाली के बाद की सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 तक पहुंचा हुआ था.. जो बहुत ही ख़राब की श्रेणी में आता है. इसी के साथ मास्क की बिक्री भी बढ़ गई है.