'बाबा का ढाबा' कार्यक्रम में दिल्ली के जायके के साथ विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हो रही है. इस बार मनोरंजन भारती दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में पहुंचे और लोगों से खाने पर चुनावी चर्चा की. उन्होंने अपने चुनावी चर्चा की शुरुआत सरोजनी नगर की मशहूर पकौड़े की दुकान से की. यहां लोगों का कहना है कि बदहाल सड़कें और महंगाई बड़ी समस्या है. वहीं कुछ लोगों ने माना है कि शिक्षा और स्वास्थ की सुविधाओं में सुधार हुआ है. लोगों से बात की मनोरंजन भारती ने.