Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा के परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल के निवास स्थान पर बैठकों का दौर जारी है। आज रविवार 9 फरवरी को बैठकों को दौर जारी रहा जिसमें पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “दिल्ली: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "... हमारे सभी प्रत्याशियों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा है... अभी अरविंद केजरीवाल ने सभी से बात की और हम सभी के हौंसले बुलंद है... जिस समय खुलकर पैसे, जूते और साड़ियां बांटी जा रही थी... ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ना आसान नहीं था... अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों को कहा है कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे..."