दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लाल किले ले जा सकती है SIT: सूत्र

  • 1:54
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2021
26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की SIT आरोपियों दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लालकिला लेकर जाएगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दोनों आरोपियों से लालकिला में घटना की शुरुआत से लेकर आखिर तक हुई घटना का सीक्वेंस पूछा जाएगा. किस रास्ते ये लालकिला में आए थे. लालकिले की प्राचीर पर कैसे चढ़े थे... तमाम ऐसे घटनाक्रम के बारे पूछा जाएगा.

संबंधित वीडियो