दिल्ली में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है, दिल्ली की सड़कों पर पुलिस लगातार इसको लागू करने के पेट्रोल व जरूरी पूछताछ कर रही है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के हर रोज करीब 25000 मामले सामने आ रहे थे. (Credit: ANI)