दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में चार साल बाद सोमवार को पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. पुलिस ने चार्जशीट में हत्या के लिए उकसाने की बात कही है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 3000 पन्नों की चार्जशीट में शशि थरूर पर सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस चार्जशीट पर शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि मैंने बेतुका आरोप पत्र दर्ज किए जाने पर ध्यान दिया है. मैं पूरी ताकत से इसका सामने करने जा रहा हूं. सुनंदा को जानने वाला कोई भी शख्स नहीं मानेगा कि उसने खुदकुशी की होगी.