Delhi New CM News: दिल्ली के सीएम के नाम से सस्पेंस अब कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा. रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ पर्यवेक्षक चुने गए हैं. दोनों पर्यवेक्षक बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी ऑफिस पहुंच गए हैं और बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. सभी के फोन भी बंद करा दिए गए हैं. पर्यवेक्षक बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव करेंगे. बीजेपी के मुख्यमंत्री चयन की परंपरा के मुताबिक बाकी विधायक इसका अनुमोदन करेंगे. इसके बाद सभी विधायक और विधायक दल के नेता एलजी ऑफिस जाएंगे. वहां पर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. एलजी विधायक दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता देंगे. वहीं कल दोपहर 12 बजे तय समय पर शपथ ग्रहण होगा. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार में 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं.