Delhi-NCR Auto-Taxi Strike: दिल्ली- एनसीआर में ऑटो-टैक्सी से सफर करना है तो आज और कल परेशानी का सामना करना पड़ेगा...सुबह से ऐप पर कैब और ऑटो बुक नहीं हो रहे हैं. दरअसल अपनी मांगों के समर्थन में ऑटो-टैक्सी यूनियन ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है. दावा है कि इस दौरान करीब 4 लाख गाड़ियां सड़क पर नहीं उतरेंगी. यूनियन का कहना है कि ऐप वाले कैब सर्विस से उनकी आजीविका पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसके विरोध में हम हड़ताल का आह्वान करते हैं. कैब सर्विस ने उनकी आय को काफी कम कर दिया है. यूनियनों ने दावा किया कि चिंता जताने के बावजूद, न तो केंद्र और न ही राज्य सरकारों ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई कार्रवाई की है.