सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के इंडस्ट्रियल पॉल्युशन यूनिट द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के आसपास के 300 किलोमीटर दायरे में स्थित 11 कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांटों के एक नए शोध अध्ययन में खुलासा हुआ है कि अधिकांश थर्मल पावर प्लांट प्रदूषण नियंत्रण के मानकों की अनदेखी कर रहे हैं. यह एक वजह है, जिसके दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है. इसे लेकर के सीएसई के प्रोग्राम डायरेक्टर निवित यादव ने एनडीटीवी से बातचीत की.