Delhi Metro News: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फ़ेज़ वन मेट्रो स्टेशन के बाहर जिसने भी इस मंज़र को देखा, उसके पैर ठिठक गए. ये शख़्स मेट्रो स्टेशन की बाहरी दीवार से लटका हुआ था. वहां मौजूद लोगों ने इसे समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन ये पीछे हटने को तैयार नहीं था. इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद ये शख़्स बुरी तरह से घायल हुआ. उसे पास मौजूद अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.