Saif Ali Khan Attack: महाराष्ट्र में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने के सबूत मिलने के बाद सभी राज्य अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तो पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख, अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये हैं. एलजी का कहना है कि दिल्ली में भी अवैध बांग्लादेशी अपराधों में शामिल हो सकते हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस को अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान छेड़ना चाहिए और सबकी जांच होनी चाहिए.