Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला का कटा हुआ सिर नाले से बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस महिला के हत्यारे की तलाश में लग गई. करीब पांच दिन बाद महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया. ये पूरा मामला 30 अगस्त का है. जब भिवंडी शहर के ईदगाह रोड पर नाले के किनारे एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सिर मिला था. पुलिस के लिए हत्या की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती थी, क्योंकि न तो हत्या का स्थान पता चल रहा था और न ही महिला का शेष शव मिल रहा था. भोईवाडा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ उसी दिन मामला दर्ज कर सिर को शिनाख्त के लिए इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया.