शाहीन बाग में आज एक बार फिर एमसीडी का बुलडोजर पहुंचा. हालांकि, बाद में तोड़-फोड़ की कार्रवाई को रोक दिया गया है. पुलिस मार्केट एसोसिएशन से बात कर रही है. स्थानीय लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं. इसके बाद शाहीन बाग से एमसीडी के बुलडोजर वापस लौट गए हैं. हालांकि, इस दौरान सियासत गरमाई रहीं. बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने कहा है कि मैं ये बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि ये पहली कार्रवाई नहीं है. सवा महीने के अंदर 40 बार कार्रवाई हो चुकी है. उन्होंने आप और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई अतिक्रमण करता है तो धर्मनिरपेक्ष हो जाता है और जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होती है तो उसे सांप्रदायिक बताया जा रहा है.