दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में प्रवेश के लिये पुणे के लॉ स्टूडेंट द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, कानून मंत्रालय और हज़रत निजामुद्दीन औलिया ट्रस्ट को नोटिस जारी किया है. दरअसल लॉ की कुछ छात्राओं ने दावा किया है कि दरगाह के बाहर हिंदी और अंग्रेजी में नोटिस लगा हुआ है कि दरगाह में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है.