Delhi Firing News: दिल्ली के GK-1 में Nadir Shah के कत्ल की कड़ियां किन किन Gangsters से जुड़ती हैं?

  • 15:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2024

 

Delhi Firing News: विदेश में एक भयंकर साजिश रची गई। वो साजिश देश के कुख्यात गैंगस्टरों ने मिलकर रची। फिर उसे अंजाम देने की साजिश तिहाड़ जेल में बंद एक गैंगस्टर को दी गई। उस गैंगस्टर के शूटरों ने दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक ग्रेटर कैलाश में एक आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी, जो एक जिम का मालिक था। आखिर कैसे ये हत्याकांड रचा गया, अंजाम दिया गया, उसमें कितनी कड़ियां जुडती गईं, इसको समझने के लिए देखिए मेरे सहयोगी मुकेश सिंह सेंगर की ये खास रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो