दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बारापुला फ्लाईओवर पर आज सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी और दोनों गिरफ्तार कर लिए गए. इन्हीं बदमाशों ने पिछले महीने सीआर पार्क में एएनआई की महिला पत्रकार से फोन छीना था, जिसमें पत्रकार को काफी चोट आई थी. इन दोनों बदमाशों के पास से एक बाइक बरामद हुई है. ये दोनों स्नैचिंग की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं.