दिल्ली में हर साल औसतन सौ से ज्यादा लोगों की मौत करंट लगने से होती है, लेकिन उसके बावजूद कई इलाकों में लोग 440 वोल्ट के तार पर कपड़े सुखाते हैं, और 11000 वोल्ट की लाइन के खंबे घरें की छत पर लगे हैं. वहीं, एयर इंडिया का विमान AI-263 मालदीव के एक ऐसे रनवे पर उतर गया जो अभी पूरी तरह तैयार नहीं है. मालदीव के माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ये रनवे अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. एयर इंडिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि Airbus A320 Neo विमान में 136 यात्री और crew मेंबर्स हैं, और वे सब सुरक्षित हैं. सूत्रों के मुताबिक, विमान के टायर्स और ब्रेक assemblies को काफी नुकसान पहुंचा है.