PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार, 25 जुलाई को मालदीव पहुंचें. इस दौरे पर वह मुख्य अतिथि के रूप में मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी के लैंड करने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका स्वागत किया, जिन्होंने उन्हें स्वतंत्रता दिवस के लिए आमंत्रित किया है. पीएम मोदी ने प्लेन से उतरते ही जिस अंदाज में आगे बढ़कर मुइज्जू को गले लगाया, वह संकेत दे रहा था कि हाल ही में मालदीव के साथ तल्ख हुए रिश्तों की याद को पीछे छोड़कर सहयोग का नया अध्याय लिखने के लिए दोनों देश तैयार हैं. बच्चों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया. #PMModiMaldivesVisit #InddiaMaldives #PMModi #MohamedMuizzu