दिल्ली चुनावों में अपनी जीत को लेकर बीजेपी और AAP दोनों ही बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. दिल्ली में 13 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी और AAP के बीच कड़ा मुकाबला है. 2015 चुनावों में आम आदमी पार्टी की 67 और बीजेपी की 3 सीटें आईं थीं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला इस बात की ही होगा कि इन 13 सीटों में से ज्यादा सीटें कौन जीतता है.