Tirupati Stampede में 6 की मौत, देखें Vaishno Devi से लेकर Andhra Pradesh तक के हादसों की Timeline

  • 4:31
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2025

Tirupati Stampede आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को बैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट केंद्र के पास भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि भगदड़ दर्शन के लिए टोकन बांटे जाने के दौरान भगदड़ मच गई. बैकुंठ द्वार सर्वदर्शनम 10 दिनों तक चलने वाले विशेष दर्शन हैं, जो शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. आपको बता दें कि तिरुपति मंदिर में हुआ ये हादसा देश में हुआ एकलौता ऐसा हादसा नहीं है. बीते करीब दो दशक में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. चलिए आज हम आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि धार्मिक आयोजन या मंदिर में भगदड़ की ऐसी घटनाएं पहले कब-कब हुई हैं और उनमें कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है. #TirupatiStampede #TirupatiTemple #TirupatiNews #TirupatiMandir #TirupatiUpdates #BreakingNews #AndhraPradeshNews #NDTVLeadStory

संबंधित वीडियो