Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो रहे हैं. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बीजेपी की उम्मीदवार शिखा रॉय (Shikha Roy) ने आप के सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को हराया. शिखा रॉय ने कुल 49594 वोट हासिल किए. ग्रेटर कैलाश सीट पर इस बार आप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. हुआ भी वैसा ही, लेकिन आखिर में बाजी बीजेपी के हाथ लगी. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी के जीत का अनुमान लगाया गया है जो कि सही साबित हुआ.