Delhi Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच घमासान कोई नहीं बात नहीं है. लेकिन अब जब विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) बेहद नजदीक है, ऐसे में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही है. नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने आप को निशाने पर लेते हुए कहा कि हजारों की संख्या में यहां पर पंजाब के नंबर की गाड़ियां घूम रही है, उनमें कौन लोग है. यहां पर 26 जनवरी की तैयारियां चल रही है. क्या ऐसा काम करने वाले हैं, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है.