लॉकडाउन के बीच दिल्ली के द्वारका, गोविंदपुरी समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई है. इन इलाकों में सरकारी और प्राइवेट टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. दरअसल यहां के कई इलाके ऐसे हैं, जहां सालभर टैंकर के जरिए पानी भिजवाया जाता है. गर्मी शुरू होते ही पानी की खपत बढ़ जाती है. पानी भरने के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और ऐसे में पुलिस व अन्य वॉलंटियर्स लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं.