दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास स्थित कच्ची खजूरी में यमुना का पानी घुस गया है. कल तक कश्मीरी गेट के आस पास के इलाके में पानी पहुंचा था. हालांकि, रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद यमुना का जलस्तर अब घटने लगा है, जो राहत की बात है. देखें कच्ची खजूरी से परिमल की ग्राउंड रिपोर्ट.