देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है. इधर राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. अनलॉक-4 गाइडलाइंस को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी की आज बैठक हो रही है.