प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे किसानों की जीत बताया. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसान ठीक कह रहे थे, सरकार गलत थी. उन्होंने कहा कि किसान बीजेपी को माफ नहीं करेंगे.