Delhi: ऐतिहासिक मकबरे "गुमटी-ए-शेख -अली" में चल रहा DCWA का कार्यालय, SC ने लगाई फटकार

  • 7:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

Delhi: ऐतिहासिक मकबरे "गुमटी-ए-शेख -अली" पर कब्जे को लेकर Supreme Court ने नाराजगी जताई है. डिफेन्स कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन (DCWA) मकबरे में ऑफिस चला रहा था. SC ने इस मामले में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) और डिफेंस कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन (DCWA) को फटकार लगाई. Supreme Court ने कहा मकबरे को DCWA के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करना गलत है. ASI की निष्क्रियता के कारण ऐतिहासिक संरचना खतरे में पड़ गई है.

संबंधित वीडियो