उत्तर पूर्वी दिल्ली में कभी एक शख्स केवल डिस्ट्रिब्यूशन के धंधे में था लेकिन आज उसकी तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है,वो एक बड़ा गैंगस्टर है और फिलहाल दुबई में है।दिल्ली में हत्या के कई हाइप्रोफाइल मामलों में उसका नाम आ चुका है लेकिन वो पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसका नाम है राशिद केबलवाला।देखिए केवलवाला से गैंगस्टर बने राशिद केवलवाला पर ये रिपोर्ट।