Arvind Kejriwal Gets Bail: सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल आज शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे. अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने फैसले के बाद बताया कि हमने कोर्ट से गुजारिश की थी कि आदेश लोअर कोर्ट को न भेजकर सीधे-सीधे तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को भेज दिया जाए. कोर्ट ने हमारी इस मांग को मान लिया है. इससे केजरीवाल आज शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे.