दिल्ली की सियासत CAG यानी कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट को लेकर गरमाई हुई है. बीजेपी लगातार आरोप लगाती रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने CAG की 14 रिपोर्ट्स जान बूझकर रोक रखी थी. ऐसे में सवाल है कि CAG का काम क्या होता है? CAG की रिपोर्ट क्या होती है? इन रिपोर्ट्स में ऐसा क्या था जो AAP ने इसे रोका? बीजेपी ने इसे मुद्दा क्यों बनाया? आइए जानते हैं सारे सवालों के जवाब.