Delhi CM Atishi FIR Case Update: दिल्ली में कल विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हैं और आज मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 188 के मामले में केस दर्ज हो गया है. आतिशी और उसके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. वीडियो में आतिशी का समर्थक सागर मेहता, एक पुलिस वाले को थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, आतिशी का कहना है कि उन्होंने ही पुलिस को बुलाया था और उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया गया है.