दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले साल अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके लेकिन सीसीटीवी कैमरे खुद सुरक्षित नहीं है. चोरों की नजर इन सीसीटीवी कैमरों पर है. मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक साल में 226 सीसीटीवी कैमरे चोरी हुए हैं. चोरी की इन घटनाओं पर सरकार का कहना है कि अब सीसीटीवी कैमरों में लॉक सिस्टम लगवाए जाएंगे.