कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते अस्थाई कोविड अस्पताल टेंट और बैंक्वेट हॉल में बनाए जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली (Delhi) के कुतुबगढ़ (Qutubgarh) गांव में चार साल पहले बनकर तैयार अस्पताल आज तक नहीं चल सका, जबकि कुतुबगढ़ गांव में कोरोना संक्रमण से दर्जन भर से ज्यादा मौतें हुई हैं. दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव की आलीशान डिस्पेंसरी सफेद हाथी साबित हो रही है. करीब 15 करोड़ की लागत से इसकी इमारत बनाई गई थी. चार साल पहले इस डिस्पेंसरी का उद्घाटन भी हुआ. उदघाटन के दो शिलापट्टों पर पार्षद से लेकर इंजीनियर तक के नाम भी लिखे गए लेकिन डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ आज तक नहीं पहुंचा.