IAS अधिकारी टहला सकें अपना डॉगी, इसलिए एथलीट्स से खाली कराया जाता था स्‍टेडियम 

अक्‍सर हम देखते हैं कि लोगों का पद उनके सिर चढ़कर बोलता है. अपने रसूख के दम पर वो कुछ भी करने लगते हैं. चाहे दूसरों को परेशान ही क्‍यों न हो. ऐसी ही खबर दिल्‍ली से आई है, जहां पर त्‍यागराज स्‍टेडियम में खिलाड़ी इसलिए प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे थे क्‍योंकि एक आईएएस को अपना कुत्ता घुमाना होता था. 

संबंधित वीडियो