Delhi Assembly Ruckus: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज आखिर दिन है और इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा करने को लेकर आप विधायक अनिल झा को सदन से बाहर कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मार्शलों से कहा कि वो अनिल झा को सदन से बाहर लेकर जाएं. इसके बाद आप विधायकों ने 'जय भीम' के नारे लगाना शुरू कर दिए. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप चर्चा होने दें. आप चर्चा को चलने दीजिए. आपको पूरा मौका मिलेगा कैग रिपोर्ट पर अपनी बात कहने का.