Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में कई सीटें ऐसी हैं, जिन पर सभी की नजर है. हालांकि उनमें सबसे खास नई दिल्ली विधानसभा सीट है. इस सीट पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों की सियासी लड़ाई पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से है. अरविंद केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित कड़ी सियासी टक्कर दे रहे हैं. दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे.