Delhi Assembly Elections: लगातार दो शानदार जीत ने केजरीवाल का कद बहुत बढा दिया। लेकिन उन पर रेवडियां बांटने का भी आरोप लगा। इस पर बचाव की जगह हमलावर अंदाज अपनाते हुए केजरीवाल ये कहने लगे कि हां मैं दिल्ली के लोगों को रेवडियां देता हूं।