Delhi Assembly Elections 2025: बदरपुर,दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की एक महत्वपूर्ण सीट है जहां कभी भी किसी पार्टी का स्थायी प्रभुत्व नहीं रहा। इस सीट पर सियासी खेल लगातार बदलते रहे हैं,7 चुनाव में पांच पार्टियों से नेता यहां से चुनाव जीते। कोई नेता दो बार लगातार बदरपुर से नहीं जीत सका। यहां खासकर दलबदलुओं ने अपना दबदबा कायम किया है। हालांकि,एक पक्ष हमेशा पीछे रहा है - कांग्रेस, जो कभी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई। बदलपुर सीट से Tabish Husain के साथ देखिए Public Opinion.