Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी में राजनीतिक दंगल जारी है. शनिवार को BJP ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. जिसमें 29 नाम सामने आए..बीजेपी की लिस्ट आने में वक्त इसलिए भी लगा क्योंकि हर कैंडिडेट पर इंटरनल सर्वे से लेकर हर एंगल से चिंतन किया गया। तब जाकर कल 29 उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई। इस लिस्ट में BJP ने जाति का भी खूब ख्याल रखा है. दूसरी लिस्ट में 6 जाट, 5 ब्राह्मण चेहरों को टिकट दिया गया है. वहीं 2 गुर्जरों को टिकट मिला है और 2 टिकट पंजाबियों के हिस्से भी आई है.