Delhi Assembly Election: जंगपुरा सीट (Jangpura seat) लाजपत नगर से लेकर दरियागंज तक फैली हुई है. इस सीट पर इस चुनाव में रोचक मुकाबले की संभावना है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्य़मंत्री मनीष सिसोदिया के मैदान में आने के बाद पूरे देश की इस सीट पर नजर है. यह सीट मुस्लिम बहुल मानी जाती है, जहां मुस्लिम मतदाताओं का प्रभाव निर्णायक भूमिका निभाता है. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर फरहाद सूरी को टिकट दिया है. बीजेपी की तरफ से अभी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. मनीष सिसोदिया अपनी पतपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए आए हैं.