Delhi Assembly Election: कालकाजी विधानसभा सीट पर इस चुनाव में बेहद रोचक मुकाबला होना है. कालकाजी सीट के सामाजिक समीकरण की अगर बात करें तो इस सीट पर मुस्लिम, दलित, पिछड़े वर्ग, और उच्च जातियों के वोटों का मिश्रण है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी, कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा और बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. तीनों ही दिग्गज नेता माने जाते हैं.