सिटी सेंटर: G20 समिट की मेजबानी के लिए दिल्ली सजी, भारत मंडपम में होगा इवेंट

  • 14:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2023

देश की राजधानी दिल्ली G20 समिट (G20 Summit 2023) के लिए तैयार है. 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के आईटीपीओ सेंटर (Bharat Mandapam) में इस समिट का आयोजन होगा. भारत मंडपम में 9 सितंबर की शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार परफॉर्म करेंगे. म्यूजिकल इवेंट की समाप्ति 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' गीत से होगी.

संबंधित वीडियो