NDTV Khabar

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण विमान के आवागमन में देरी

 Share

दिल्ली में प्रदूषण की वजह से बनी कोहरे की चादर का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. विमानों के आवागमन में देरी हुई है. इसके लिए विस्तारा एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा, 'घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली में आगमन और प्रस्थान में देरी हुई है.' आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार से 15 नवंबर तक वाहनों को सम-विषम (Odd Even) के आधार पर चलाया जाएगा. ताकि प्रदूषण से कुछ राहत मिल सके. यात्रियों की सुविधा के लिए 2000 अतिरिक्त बसें लगाई गयी हैं. बता दें कि पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में जन स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा भी की है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com