मानसून में देरी का असर फसलों की बुआई पर

  • 2:28
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2019
मानसून में देरी का असर अब फसलों की बुआई पर दिखने लगा है. सरकार ने भी माना है कि मानसून में देरी की वजह से धान की बुआई करीब 16 लाख हेक्टेयर कम हुई है. सिर्फ धान ही नहीं दलहन की बुलाई पर भी मानसून की देरी का असर पड़ा है. बता दें कि देश के कई हिस्से में अभी भी मानसून नहीं पहुंचा है.

संबंधित वीडियो