शुक्रवार को मॉस्को में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और चीन के रक्षा मंत्री के बीच मुलाकात हुई और ये मुलाकात 2 घंटे 20 मिनट तक चली. इस मुलाकात पर चीन की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसमें ये कहा गया है कि भारत के कारण LAC पर तनाव हुआ है और चीन अपनी जमीन का एक इंच भी नहीं छोड़ेगा. यहां पर ये भी कहा गया है कि चीन की सेना संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है. तनाव घटाने के लिए उकसाना कम करे भारत. भारत की तरफ से कहा गया कि चीनी सेना सीमा पर सेना को इकट्ठा कर रही है. चीनी सेना समझौते का पालन नहीं कर रही है. चीनी सेना यथास्थिति बदलने की कोशिश कर रही है.